माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक दिवस समारोह

रायवाला ( राव शहजाद ) । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया है । इस दौरान विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी । शनिवार को गौहरी माफी स्थित आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरिद्वार मेयर किरण जैसल , डॉ. बीकेएस संजय ,एसडीएम स्मिता परमार ने शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य और नाटक के द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति द्वारा माता-पिता और अतिथियों का मन मोह लिया।

 

 

 

 

 

वही कार्यक्रम का समापन एक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक अर्पित पंजवानी ने छात्रों के बीच रचनात्मकता और टीम वर्क को बढ़ावा देने वाले इस तरह के आयोजनों के महत्व पर जोर दिया ।

 

बाइट : सुतोपा बॉस प्रधानाचार्या

 

बाइट : निकिता पंजवानी निदेशिका

 

 

बाइट : स्मिता परमार एसडीएम ऋषिकेश

 

 

बाइट : सानिध्य रावत प्रतिभागी स्टूडेंट

 

विद्यालय के निदेशक अर्पित पंजवानी ने तथा ट्रस्टी निकिता तनेजा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है । इस अवसर पर वार्षिक दिवस समारोह समग्र रूप से, समारोह खुशी और उत्साह से भरे हुए थे, जिससे सभी उपस्थित लोगों के लिए स्थायी यादें बन गईं है ।