ग्रामीणों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

रायवाला ( राव शहजाद ) । प्रतीतनगर के ग्रामीणों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पाकिस्तान का पुतला दहन किया है । सोमवार को प्रतीतनगर स्थित हनुमान चौक पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया है। पुतला दहन के दौरान विवेक रावत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवदियों को बढ़ावा दे रहा है । पाकिस्तान द्धारा की गई इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नही किया जा सकता है।

 

 

वही राव शाहिद ने कहा की आतंकवादी हमेशा मानसिक विकृत व्यक्ति होते हैं जिनका उद्देश्य केवल मरना और मारना होता है, संपूर्ण भारतवर्ष में सभी भारतवासियों को एकता के साथ इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए । मौके पर विवेक रावत , अल्का क्षेत्री , राव शाहिद अहमद , बॉबी कुकरेती , दीपा चमोली , ऋषिराम शर्मा ,  राशिद अली , नारायण सिंह ,अमित पाल , मुकेश कुमार , इरसाद सहित अन्य मौजूद रहे।