राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ चल रही भ्रामक खबरों को लेकर अपनाया सख्त रुख

देहरादून (सू वि)। उत्तराखंड राज्य के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने अपने खिलाफ चल रही भ्रामक खबरों को लेकर अपनाया सख्त रुख,सोशल मीडिया पर डीजी सूचना के खिलाफ चल रही भ्रामक खबरें और अनर्गल प्रचार को लेकर अपनाया सख्त रुख, एसएसपी देहरादून को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई शिकायत में उन्होंने इस साजिश के पुख्ता डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे है, डीजी सूचना ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि यह पूरी मुहिम एक “गैंग” या लॉबी सिस्टम के तहत संचालित की जा रही है, जो राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। बहुत सही कदम बस ये नकली आईडी बनाकर बेहद अपमानजनक और निराधार लिखने वाले जल्द कानूनी शिकंजे में कसे जाएं।