ऋषिकेश में अवैध निर्माण बहुमंजिला पर चला एमडीडीए का डंडा

देहरादून (संवाददाता)।  मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) सुनियोजित विकास और भवन निर्माण मानकों के अनुपालन को लेकर इन दिनों मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) नियम विरुद्ध किए जा रहे निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है।
शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। जिसमें विभिन्न स्थानों पर बिना स्वीकृति बनाए गए बहुमंजिला व्यावसायिक एवं आवासीय निर्माण को सील किया गया। कार्रवाई बिना स्वीकृति बहुमंजिला निर्माण कार्य कराने को लेकर की गई। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण की संयुक्त प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के साथ बनखंडी ऋषिकेश में तुलसी देवी, साईं विहार में हरजीत सिंह, आमबाग में जयराम सेमवाल, लालमणी भट्ट, रवि गुप्ता, विक्रम सिंह बिष्ट व प्रमोद सेमवाल के अवैध निर्माण को सील किया गया। इसके अलावा निर्मल बाग में जय चौहान व शगुन शर्मा, जबकि श्यामपुर में प्रमोद चौहान की ओर से किए गए अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में बिना स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण अस्वीकार्य है। उन्होंने आमजन से अपेक्षा की है कि भवन निर्माण से पूर्व एमडीडीए से नियम के अनुसार स्वीकृति प्राप्त करें।