एनडीएस के विद्यार्थियों ने 12वीं के परीक्षा परिणामों में किया शानदार प्रदर्शन

ऋषिकेश । निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखते हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय स्तर पर प्राची ने 98% अंक प्राप्त कर प्रथम, हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय ने 96.6% के साथ द्वितीय और समर्थ गर्ग ने 95.4% के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है । सत्र 2024-25 में कुल 186 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से सभी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।विद्यालय प्रशासन के मुताबिक 22 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 65 रही, वहीं 70% से ऊपर 58 और 60% से अधिक अंक पाने वाले 37 विद्यार्थियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है ।

 

टॉपर विद्यार्थियों की सूची

विज्ञान वर्ग

प्रथमः समर्थ गर्ग – 95.4%

द्वितीयः आयुष खंडवाल – 94.6%

तृतीयः भव्य हुर्रिया एवं विधि गुसाईं – 94.2%

वाणिज्य वर्ग

प्रथमः अनुष्का चमोली – 94.2%7

द्वितीयः शरण सोंधी – 93.8%

तृतीयः आयुष पैन्यूली – 92%

कला वर्ग

प्रथमः प्राची – 98%

द्वितीयः हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय – 96.6%

तृतीयः सनमदीप सिंह – 94.2%

विषयवार शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं

पेंटिंगः अनुष्का चमोली, जिया, अनिष्का भूगोलः प्राची, हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय

बिजनेस स्टडीजः श्रेया

योगः प्राची, अर्पित रावत

विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संत जोध सिंह महाराज के आशीर्वाद, चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी और प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी के मार्गदर्शन में मिली है ।