ऋषिकेश ( राव शहजाद )। लक्ष्मणझूला पुलिस ने गंगा घाटों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जेल पुलिस के साथ चौकी राम झूला और लक्ष्मण झूला में दो टीमों का गठन किया गया । टीमों द्वारा तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को प्रतिबंधित घाटों पर आभासी न करने की अपील भी की गई । थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ।
पुलिस टीम में रितेश यादव , बबीता , विकास शामिल थे।