ऋषिकेश पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए ऋषिकेश क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस ने काली की ढाल में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मे निवास कर रहे बाहरी /किरायेदार/घरेलूनौकर/फड़ फेरी व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही हेतु दो पुलिस टीम गठित की गयी जिसमे कुल 30 पुलिस अधिनियम / कर्मगण द्वारा अभियान चलाकर कर सत्यापन कार्यवाही की गयी। सत्यापन टीमो द्वारा कुल 350 बाहरी/किरायेदार/घरेलूनौकर/फड़ फेरी व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया ।


तथा मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर पुलिस टीम द्वारा धारा 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 35 चालान न्यायालय तथा 10 चालान,81 पुलिस एक्ट से 2500/रू0 की धनराशी वसूल की गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्यापन कार्यवाही मे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नही मिला, भविष्य में लगातार सत्यापन की कार्यवाही प्रचलित रहेगी ।