ऋषिकेश । नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज खदरी श्यामपुर के होनहारों ने भी परचम लहराया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज, खदरी श्यामपुर, देहरादून ने एक बार फिर उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि दर्ज कराई है । बता दे कक्षा 10 वीं के छात्र शुभम नेगी ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ राज्य सम्मान सूची में स्थान अर्जित किया है, दूसरे स्थान पर भावना बिंजोला ने 93.8% तथा सोनाली ने 92.8% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। वहीं कक्षा 12वीं की छात्रा सेजल कश्यप ने प्रथम स्थान पायल सैनी ने दूसरा तथा साहिल सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा अपने उज्ज्वल प्रदर्शन से विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की यह सफलता विद्यार्थियों की निष्ठा, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। शुभम नेगी और सेजल कश्यप की उपलब्धियाँ अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेंगी। समस्त विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है।
प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नेगी ने परीक्षा परिणाम को विद्यालय की एकता, परिश्रम और अनुशासन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा छात्रों की इस शानदार सफलता के लिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करता हूँ। यह परिणाम हमें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।