देहरादून । देहरादून में भूमि धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के सख्त निर्देश के तहत थाना रायपुर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में गैंग का सरगना नीरज शर्मा निवासी गोपाल विहार, डांडा लखौंड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर शामिल है। उसके साथ उसकी पत्नी आशु शर्मा निवासी गोपाल विहार, डांडा लखौंड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर और सहयोगी ज्योति पंवार निवासी शिवगंगा एनक्लेव, डांडा लखौंड को भी पुलिस ने धर दबोचा। चौथी आरोपी अंजली शर्मा की तलाश अभी जारी है। बताया कि इनके खिलाफ कई थानों में भूमि धोखाधड़ी के अनेक अभियोग पूर्व से दर्ज हैं।
वही चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर में मु0अ0सं0 144/25, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बालावाला उपनिरीक्षक संजय रावत, महिला उपनिरीक्षक रजनी चमोली , कॉन्स्टेबल सुनील कुमार , कॉन्स्टेबल कृष्णा परिहार , महिला अंजू शामिल थे ।