शहर की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए, एमडीडीए व निगम का चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

नियम विरुद्ध निर्माण और अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जो लोग अवैध निर्माण कर शहर की संरचना के साथ खिलवाड़ करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।-बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष एमडीडीए

देहरादून (संवाददाता)। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत सहारनपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्टनगर में व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारियों ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें नियंत्रित कर पीछे हटा दिया। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने प्राधिकरण के सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
सहारनपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्टनगर में लंबे समय से अतिक्रमण और दुकानों के बाहर किए गए कब्जे की शिकायतें प्राधिकरण और नगर निगम को मिल रही थीं। स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों की शिकायत थी कि दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शुक्रवार को प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया के नेतृत्व में एमडीडीए व नगर निगम की संयुक्त टीम बनाई गई। संयुक्त टीम ने न केवल ट्रांसपोर्टनगर में अभियान चलाकर 20 दुकानों के अतिक्रमण को हटाया, बल्कि दुकानों के बाहर किए गए पक्के निर्माण व अस्थायी कब्जों को बुलडोजर से ध्वस्त कर जगह को खाली कराया गया। कार्रवाई के समय स्थानीय दुकानदारों ने विरोध कर हंगाामा किया और प्रशासनिक टीम को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती के कारण उनकी एक न चली। सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि शहर की सुंदरता और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अतिक्रमण को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।