ऋषिकेश । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में खुराना एक सामाजिक संस्था में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ एन.एन. आई.टी के सदस्य एवं ट्रेनर सोहन प्रजापति एवं आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के शिक्षक नरेन्द्र खुराना एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने मां सरस्वती का ध्यान करके किया है । शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने सोहन प्रजापति को सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर प्रतिभाग करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सोहन प्रजापति ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि एन.एन. आई.टी के द्वारा समय समय पर छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी,बाल शोषण अधिकार, महिलाओं में मासिक धर्म ,साइबर क्राइम एवं अन्य जनहित अनेकों विषयों पर सामाज में छात्र छात्राओं को जागरूक जैसे अनेकों कार्यक्रम करता रहता है। कार्यक्रम में शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने बताया कि एन.एन.आई टी द्वारा छात्र छात्राओं को समय समय पर ऐसे कार्यक्रम कराने से छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिलती है साथ ही साइबर सुरक्षा का मतलब है, इंटरनेट पर मौजूद नेटवर्क, डिवाइस, और डेटा को अनधिकृत लोगों से बचाना. साइबर सुरक्षा के ज़रिए, डेटा की गोपनीयता, अखंडता, और उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाता है। मौके पर कार्तिक, लवीश,प्रांजल, नेहा,कावेरी,वंश , पुरु कृतिका ,ध्रुव अन्य मौजूद रहे।
