हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करो के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही

हरिद्वार । पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गैस प्लान्ट क्षेत्र स्थित यूकेलिप्टिस बाग से समीर नाम के युवक को दबोचकर उसके कब्जे से कुल 183 ग्राम चरस की बरामदगी की गयी है । बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 119/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी युवक ने बताया कि अपने चाचा की संगत में पड़कर तथा कम पढ़ा-लिखा होने के कारण वह चरस बेचने लगा। आते-जाते नशा करने वाले लोगो से सस्ते दामो पर चरस लेकर वह 1200 रूपये तोला के हिसाब से बेचता है। आरोपी की पहचान समीर पुत्र रियासत निवासी मेन बाजार ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी से कुल 183 ग्राम स्मैक बरामद हुई । पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत , उपनिरीक्षक विकास रावत , कॉन्स्टेबल संजय रावत , कॉन्स्टेबल अजय कुमार शामिल थे।