गंगा सम्मान यात्रा की तैयारियों को लेकर की बैठक

ऋषिकेश । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मुखवा गंगोत्री से प्रारंभ की गई गंगा यात्रा 19 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेगी। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आहूत की गई और यात्रा का आगे का रोड मैप तैयार किया गया । गुरुवार को रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई । बता दे यात्रा झंडा चौक स्थित श्री भरत भगवान की पूजा अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत अपनी बात कार्यकताओं से रखेंगे और उसके बाद गंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों क्षेत्र रोड , लाला लाजपत राय मार्ग , मुखर्जी मार्ग डाकघर और घाट रोड होते हुए त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर पहुंचकर उत्तराखंड राज्य की खुशहाली के लिए मां गंगा की आरती कीर्तन भजन के पश्चात यात्रा समाप्त की घोषणा जाएगी।

बैठक में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एडवोकेट, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, वैशाख सिंह पयाल,भगवती प्रसाद सेमवाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, प्रदीप जैन, पार्षद भगवान सिंह, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, देवेंद्र प्रजापति, सूरत सिंह कोहली, गुरविंदर सिंह, पुष्पा , बृजभूषण बहुगुणा, ऋषि सिंघल, सन्नी प्रजापति, हिमांशु जाटव, हिमांशु कश्यप, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, राजेश शर्मा, हरि नेगी, अमित सरीन, बप्पी अधिकारी, मनोज, ओम सिंह पवार, आदित्य झा सहित अन्य मौजूद रहे।