ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री गणेश खुुगशाल गण़ी निवासी पौड़ी/देहरादून तथा प्रदीप सुन्दरियाल निवासी पौड़ी गढ़वाल द्वारा दूरभाष से शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश के संज्ञान में लाया गया। कि एक निराश्रित एवं मूकबधिर महिला ऋषिकेश के चन्द्रभागा पुल हरिद्वार रोड़ वीमार्ट के निकट विचरण कर रही है तथा असहाय एवं बीमार लग रही है जिसे तत्काल सहायता पहुंचानी अत्यंत आवश्यक है। उक्त सूचना के आधार पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अभिषेक मल्होत्रा, प्रभारी सफाई निरीक्षक, नगर निगम ऋषिकेश, नरेश खेरवाल, प्रभारी सुपरवाईजर, नगर निगम ऋषिकेश एवं मुन्नी बिन्दर, पर्यावरण मित्र, नगर निगम ऋषिकेश को वाहन सहित मौके पर भेजा गया। वही नगर निगम टीम द्वारा सम्बन्धित महिला को सकुशल मौके से रेस्क्यू कर नगर निगम के निशुल्क महिला रैन बसेरा, आई0एस0बी0टी0 ऋषिकेश में लाया गया है, जहां उन्हे निशुल्क भोजन एवं जलपान के साथ ही डोरमेट्री में बेड, बिस्तर उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा भी रैन बसेरा निरीक्षण किया गया, जिसमें सम्बन्धित महिला से उसके निवास सहित अन्य विवरण जानने का प्रयास किया गया है, किन्तु सम्बन्धित महिला मानसिक मूकबधिर होने के कारण स्पष्ट नही बोल पा रही है, जिस कारण यह स्पष्ट नही हो रहा है कि वह किन कारणों से अपने घर से ऋषिकेश तक पहुँची है। सम्बन्धित महिला से उसके बैग में रखे गये अभिलेख मांगे गये, जिसके अनुसार संबंधित महिला का नाम श्रीमती महेशी देवी उम्र 38 विकलांग (मूकबधिर) पुत्री सुन्दरलाल पुत्र छविलाल, ग्राम व पोस्ट सुंग, नंदानगर, जिला चमोली है। अभिलेखों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोपेश्वर का पत्र एवं मेडिकल रिपोर्ट तथा फटे हुए अभिलेख में नारी निकेतन भेजने का विवरण उल्लेखित है। नगर आयुक्त द्वारा जिला प्रोबेषन अधिकारी देहरादून को फोन पर सूचित कर भर्ती का अनुरोध किया गया है। सम्बन्धित महिला की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उसकी उचित देखभाल एवं संरक्षण हेतु नगर निगम ऋषिकेश से सुलेखा, सुपरवाईजर, वाहन चालक रोहित कुमार एवं अनिता चमोली, पी0आर0डी0 (वर्दी) के माध्यम से नारी निकेतन मे भर्ती कर दिया गया है।
Related Posts
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तोड़ चुकी दम : आर्य
देहरादून । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है अपराधी…
नाबालिग किशोरी के साथ 73 वर्षीय धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई कड़ी निन्दा
देहरादून । बीते कुछ दिनों पूर्व नैनीताल जनपद में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ 73 वर्ष की अधेड़ उम्र…
दसवीं व बारहवीं के मेधावियों का एसवीएम इण्टर कालेज ने किया सम्मान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के विवेकानंद योग सभागार में प्रतिभा सम्मान…
