मुनिकीरेती ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती ढालवाला नवनिर्वाचित अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण और 11 वार्ड सदस्यो को उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराकर उन्हें विधिवत कार्य ग्रहण की जिम्मेदारी दी है । शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह की सुकमा नगर निकाय प्रशासन सार्वजनिक की गई थी किन्तु देरी के चलते कार्यक्रम 1 बजे के बाद सम्पन्न हो सका जिस कारण व्यवस्था में बाधा देखने को मिली और जनता धूप और गर्मी से बेहाल नजर आई । उपजिलाधिकारी नेगी ने सर्वप्रथम अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर उन्हें विधिवत कार्यभार सौंपकर उन्हें अपनी शुभकामनाये ओर पुष्पगुच्छ भेंट किये। उसके बाद निर्वाचित वॉर्ड नम्बर 1 के सभासद मीनू गोदियाल, 2 के विनोद खण्डूरी, 3 के सचिन रस्तोगी,4के बृजेश गिरी,5 के लक्ष्मण सिंह भण्डारी,6 से श्रीमती बबिता रमोला, 7 से गजेंद्र सजवाण,8 से स्वाती पोखरियाल रावत,9 से रेखा पैन्यूली 10 से विनोद सकलानी ओर वार्ड 11 से निशा नेगी को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर निकाय प्रशासन ने नव निर्वाचित सदस्यो का स्वागत सत्कार कर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर भड्डू की दाल और भात का वितरण ब्राह्मण सरोले समाचार लिखने तक 2 हजार से अधिक लोगों को भोजन परोस चुके थे । मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, शिवमूर्ति कंडवाल, पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी,जिलाध्यक्षभाजपा महिला प्रकोष्ठ इंदिरा आर्य, मनीष बिष्ट, जयेंद्र रमोला, विनोद बिजल्वाण सहित अन्य मौजूद रहे।