एक दिवसीय डेंटल चेक-अप कैंप का किया आयोजन

ऋषिकेश । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, विष्ठापित कॉलोनी शिव चौक, निर्मल ब्लॉक-बी, ऋषिकेश में एक दिवसीय दंत जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया है । यह शिविर सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया, जो कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। शिविर का आयोजन विद्यालय समय के दौरान किया गया , जिसमें छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को दंत स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक अवस्था में ही दंत रोगों की पहचान कर उचित उपचार प्रदान करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्या तरंग बेली ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास में सहायक होते हैं।

उन्होंने सीमा डेंटल कॉलेज की टीम का विशेष धन्यवाद किया और भविष्य में भी इस प्रकार की स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ जारी रखने की बात कही है । शिविर के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा है ।