पुलिस ने बुलेट शोरूम में हुई तोड़फोड़ के मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश । ऋषिकेश, काले की ढाल बुलेट शोरूम मैं हुई घटना के संबंध में वादी रंजीत सिंह पुत्र स्व0 गुरूचरण सिंह निवासी: 232 सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर उनके शोरूम में लूटपाट तथा तोड फोड करते हुए उनके तथा उनके स्टाफ के साथ मारपीट तथा गालीगलौच करने तथा धार्मिक भावनाएं भडकाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । जिस पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अब तक विवेचना तथा सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में शामिल 3 अज्ञात लोगों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल 3 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के सभी सम्भावित पहुलुओं के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

साथ ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आमजन से अपील की है की धैर्य बनाए रखे, किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान धर्मवीर , राजा , राजू निवासीगण सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश में रूप में हुई है ।

सोमवार को दोपहर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग कोतवाली पहुंचे मारपीट की घटना पर सभी ने रोष व्यक्त किया। इस मामले में शोरूम मालिक स. रणजीत सिंह उनके पुत्र और कर्मचारी के साथ मारपीट व अन्य और मर्यादित व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। सिख समाज ने इस मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की धारा को मुकदमे से हटाने की मांग की। मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह, पार्षद आशु डंग, प्रिंस मनचंदा, अमित उप्पल, शोभा सिंह, बलविंद्र सिंह रनप्रीत सिंह, गुरु प्रकाश सिंह, बलजीत सिंह, गगन बेदी, मंगा सिंह, प्रेम सिंह अन्य मौजूद रहे।