आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर पुलिस ने लगाये साइन बोर्ड

देहरादून ( राव शहजाद ) । आगामी चारधाम यात्रा , पर्यटक सीजन के दृष्टिगत बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा चारधाम मार्गो की जानकारी प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा चार धाम यात्रा रूट पर सूचना संबंधित फ्लेक्स बोर्ड लगाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। बता दे एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिकारियों को चार धाम यात्रा से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए है । उक्त निर्देशो के क्रम में पुलिस द्वारा डोईवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत मुख्य स्थानों पर मार्गों के विवरण/भू स्खलन क्षेत्र/मार्गों के पूर्ण विवरण से संबंधित साइन बोर्ड लगाये गये।