प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन

रायवाला । पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में बालवाटिका -3 की कक्षा का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस अवसर पर प्राचार्या रीता इंद्रजीत सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बालवाटिका के छात्रों को अगले 13 वर्ष केन्द्रीय विद्यालय में बिताने हैं जहाँ उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने का लक्ष्य लेकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास किए जाएंगे । विद्यालय की मुख्याध्यापिका द्वारा अभिभावकों को विद्यालय के नियमों से अवगत कराया गया ।


कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा छात्रों को उपहार वितरित किए गए । इस अवसर पर याशिका बिष्ट , आकृति , सरिता पाल, स्नेहा सारस्वत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।