ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने देहरादून जिले में (U-17) थ्रीलोपिया बास्केटबॉल ३x३ टूर्नामेंट प्रतियोगिता में परचम लहराया है । बता दे ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने बीते 20 अप्रैल को जिला देहरादून बास्केटबॉल एकेडमी “थ्रीलीपिया” द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विजय हासिल की है । आयोजित बास्केटबाल प्रतियोगिता में १६ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।जिनमे हरिद्वार , नैनीताल , देहरादून, ऋषिकेश जैसे कई शहरों से खेल की शुरूआत में बास्केटबाल प्रतियोगिता में सभी वर्ग की टीमों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया। बास्केटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला की छात्राओं बनाम दून गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के मध्य (U-11) खेला गया। सभी विद्यालयों ने बेहतरीन खेला और फाइनल मैच ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल, ढालवाला की छात्राओं बनाम एशियन स्कूल देहरादून की छात्राओ की टीम के मध्य खेला गया । दोनों टीमों ने बेहतरीन रूप से खेल को निभाया। फाइनल स्कोर (७-५) से विजेता टीम (एशियन स्कूल ) की छात्राओं को सवर्ण पदक,( ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ) की छात्राओं अनुष्का शर्मा, हिमानी बरियाल, अंशिका सती को रजत पदक प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह सहित सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम विजेता टीम को बधाई देते हुए उनको भविष्य में और भी अधिक खेल को महत्व देने एवं जीवन में हर एक खेल को अपना लक्ष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया I

स्कूल के सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने विजेता टीम एव खेल (कोच) सौरव पोखरियाल को बधाई दी है । विद्यालय प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने खेलों को प्रोत्साहित करते हुए खेलों के महत्व को बताया कि खेल विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक आवश्यक है इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।