प्रदेश प्रवक्ता ने गिनाई धामी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने प्रदेश की धामी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाई है । कहा कि सरकार ने यूसीसी जैसे ऐतिहासिक निर्णय किए। शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार के तीन साल के कार्य मीडिया के साथ साझा किए है । इसमें यूसीसी,भूमि मुक्तिकरण और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही। इसके तहत करीब 144,500 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। आधी आबादी की बेहतरी के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण लागू किया, जिससे उन्हें सरकारी सेवा में समान अवसर मिले। इसके अलावा, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान और दिव्यांग पेंशन योजना की राशि में वृद्धि की गई, जिससे राज्य के वृद्धजन और विकलांग व्यक्तियों को और अधिक सहायता प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में धामी सरकार ने 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर दिया। कृषि क्षेत्र में भी कई योजनाओं की शुरुआत की गई, जैसे सीएम किसान प्रोत्साहन निधि, जिससे किसानों को आर्थिक मदद मिल सके। पुष्कर धामी सरकार ने राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण देने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। चारधाम सर्किट में मंदिरों और गुरुद्वारों का भौतिक ढांचा और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कुमायूं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने के लिए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन की शुरुआत की गई। इसके साथ ही, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मुक्त एप-1064 की शुरुआत की गई, ताकि लोग सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की सूचना दे सकें और सरकार त्वरित कार्रवाई कर सके। राज्य के वीर सैनिकों के सम्मान में भी वृद्धि की गई है, जिससे उनकी वीरता को उच्च सम्मान दिया गया। धामी सरकार ने उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। मोबाइल नेटवर्क, हाई स्पीड ब्रॉडबैंड, और फाइबर इंटरनेट की सुविधा को गांव-गांव तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है। शहरी क्षेत्रों में पार्किंग सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या को हल किया जा सके।


वही शिक्षा के क्षेत्र में भी धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत 241 छात्रों को ₹33 लाख 52 हजार की छात्रवृत्ति दी गई है। इसके अलावा, पीएचडी करने वाले मेधावी छात्रों को प्रतिमाह ₹5000 की छात्रवृत्ति देने की योजना भी बनाई गई है, जिससे राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिले। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। जिसका हिस्सा देहरादून से लेकर ऋषिकेश और टिहरी बांध की झील भी रही। इन खेलों के सफल आयोजन से देशभर में उत्तराखंड ने बड़ी ख्याति अर्जित की है । पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ीयाल, जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, दीपक धमीजा बृजेश शर्मा, पुष्पा ध्यानी,जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, दिनेश सती कपिल गुप्ता, अरुण शर्मा, चंद्रभान पाल रीना शर्मा, कविता शाह, निर्मला उनियाल, मोनिका गर्ग, राहुल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।