दसवीं व बारहवीं के मेधावियों का एसवीएम इण्टर कालेज ने किया सम्मान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के विवेकानंद योग सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. मीनू सिंह (एम्स निदेशक), मा.नत्थी लाल बंगवाल (संभाग निरीक्षक ,गढ़वाल भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड) एवं प्रो गौरव वार्ष्णेय (प्रबंध समिति प्रबंधक),संरक्षक इ.अनिल कुमार मित्तल, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं समस्त अतिथिगणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप 10 को नकद पुरस्कार मिला है। इण्टर के आयुष रावत को प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने पर 11,000 व गौरी रतूड़ी को 17 वे स्थान 10,000 व बंशिका भट्ट को 21 वे स्थान पर 9,000 साथ ही अन्य 8 विद्यार्थियों हर्षिता डोभाल,सोनाली नेगी, देवांश भट्ट, आशना सकलानी, तनुज राणा, रंजीत कुमार वर्मा, हर्षित पुरोहित, सांभवी को 2,000 एवं हाईस्कूल की मेरिट में 20 वे स्थान पर लोकेश पंत को 10,000 गौरव तिवारी को 10,000 व 25 वे स्थान पर अभिनव राणा को 9,000 एवं अन्य 9 छात्र छात्राओं शिवम नेगी, विमल सिंह, सत्यम राणा, शिवम पाल,अंशिका शर्मा, हिमानी श्रीवाल, लक्ष्मी रावत, शिवांश , लक्की शर्मा को 2,000 के चैक विद्यालय द्वारा कुल 93,000 की धनराशि के चेक देकर मेधावी छात्र छात्राओं व उनकी माताओं की हौसला अफजाई की गई है । इसके पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर ओर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही सभी अतिथिगणों को पटका पहना कर स्वागत किया ।


मुख्य अतिथि प्रो. मीनू सिंह ने कहा की विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विद्या मंदिर के अध्यापक संस्कार अनुशासन के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी तैयार करते है ,साथ ही इन मेधावियों के पीछे इनके अभिभावक एवं अध्यापकों की तपस्या है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं , एवं जो बच्चे किसी भीं कारण सफलता को छू नहीं पाए हैं उन्हें भी निराश नहीं होना है,बल्कि ओर मेहनत करनी है।साथ ही देश की वर्तमान परिस्थितियों पर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें देश ,समाज एवं हर परस्थिति के लिए जागृत रहना होगा ।कार्यक्रम अध्यक्ष मा. नत्थीलाल बंगवाल ने कहा कि आज का युग महिलाओ का युग है सबसे ज्यादा मेधावियों में महिलाओं का योगदान है व आज हर क्षेत्र में चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या देश का क्षेत्र हर तरफ महिलाओं ने ही अपना परचम लहराया है साथ ही ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि एम्स की निदेशक प्रो. मीनू सिंह महिला द्वारा ही आज प्रतिभाओं को सम्मानित होने का मौका मिला है। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक इ.अनिल कुमार मित्तल ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक प्रो.गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता ,उसके लिए पल पल मेहनत ओर अनुशासित रहने की आवश्यकता होती है जो कि इन मेधावियों ने कर दिखाया है । कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अतिथियों अभिभावकों का अभिवादन किया।विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि मेधावियों को सम्मान मिलने पर अभिभावकों व छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम संचालन में आचार्य पंकज मिश्रा के विजय बडोनी(प्रधानाचार्य पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला), राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय (निदेशक राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी),समर बहादुर चौहान (भूतपूर्व प्रधानाचार्य स. वि. म. इ. का. आवास विकास ऋषिकेश), हेमंत गुप्ता (पर्यावरणविद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ),नवल कपूर(विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष),डॉ.गिरीश मिश्रा ( प्रबंध समिति सदस्य) ,मीरा रतूड़ी(प्रबंध समिति सदस्य),अशोक पांडेय (प्रबंध समिति सदस्य),मंजू बडोला,मदन लाल वालिया(प्रबंध समिति सह प्रबंधक ), राजेश कोठियाल (पार्षद नगर निगम),कुलदीप टंडन(अभिभावक समिति अध्यक्ष), दीपा पंत, मंजू जोशी,यशोदा भारद्वाज,सतीश चौहान,रामगोपाल रतूड़ी,कर्णपाल बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।