टिहरी पुलिस ने कैफे संचालक के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार , अन्य की तलाश जारी

मुनिकीरेती । टिहरी पुलिस ने कैफे संचालक के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है । और अन्यों की तलाश जारी है , यह जानकारी एसएसपी टिहरी ने पत्रकारों को दी है। बता दे 7 मई को थाना मुनिकीरेती पर रात्री करीब 1 बजे सूचना मिली कि डैक्कन वैली सोसाईटी में एक व्यक्ति को गोली मारकर अज्ञात व्यक्ति स्कूटी से फरार हो गये है। सूचना पर मुनिकीरेती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। डेक्कन वैली सोसाईटी के ब्लाक 04 में एक व्य़क्ति खून से लथपथ अवस्था मे पडा था। जिसकी पहचान नितिन देव पुत्र देवराज निवासी फ्लेट न0 403, ब्लाक 04, डेक्कन वैली तपोवन थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढवाल के रूप मे हुई । नितिन देव तपोवन मे विगत 10-12 वर्ष से रह रहा था तथा हाईड आऊट कैफे व भोगपुर स्थित जीवन उत्सव रिजार्ट का संचालक था । घटनास्थल का निरीक्षण करने पर व आसपास की सीसीटीवी फुटेज व प्रारम्भिक पूछताछ करने पर जानकारी मिली नितिन देव उपरोक्त को अज्ञात दो अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या की है तथा स्कूटी लेकर फरार हो गये है। इस सनसनीखेज घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्यों को एकत्र किया गया। घटना के सम्बन्ध मे मृतक के पिता देवराज पुत्र नारायण देव की तहरीर के आधार पर थाना मुनिकीरेती मे मु0अ0सं0 41/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कराया गया। जघन्य व सनसनीखेज घटना घटित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने द्वारा घटना के अनावरण के लिए लगातार निर्देशित किया गया अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देश में थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक व सीआईयू प्रभारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है।


 

बाइट : आयुष अग्रवाल एसएसपी टिहरी गढ़वाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रारम्भिक जाँच में मृतक नितिन देव से रंजिश रखने वाले लोगों व हत्या के मोटिव की जानकारी की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि डैक्कन वैली तपोवन में पूर्व से ही नितिन देव पुत्र देवराज व विपिन नैय्यर पुत्र सुरेन्द्र कुमार नैय्यर के मध्य पूर्व से ही कई प्रकरणों में रंजिश चल रही थी तथा विपिन नैय्यर द्वारा नितिन देव के कैफे व रिजार्ट की शिकाय़तें पुलिस, वन विभाग, NGT व MDDA में की थी। शिकायत के उपरान्त उसका कैफे का सील किया गया। जाँच में यह भी प्रकाश में आय़ा कि विपिन नैय्यर सितम्बर 2024 में कोतवाली ऋषिकेश से बलात्कार व पोक्सो अधिनियम के मामले में सिद्धोंवाला देहरादून जेल मे बन्द हुआ था। इस मुकदमे को लिखाये जाने व सजा दिलाने में मृतक नितिन देव द्वारा विपिन नैय्यर के विरूद्ध प्रभावी पैरवी की थी तथा जेल जाने पर सोसाईटी में मिठाई भी बांटी थी। बलात्कार व पोक्सो जैसे संगीन अपराध में जेल जाने पर विपिन नैय्यर को अपना अपमान व बेज्जती महसूस हुई थी। इसी प्रकरण में अभियुक्त विपिन नैय्यर की जनवरी 2025 में जमानत हुई और तभी से वह नितिन देव से बदला लेने की फिराक में था। विपिन नैय्यर अचानक हत्या से कुछ दिन पूर्व 24 अप्रैल 2025 को अपनी जमानत तुडवाकर पुनः देहरादून जेल चला गया। हत्या की घटना से पूर्व विपिन नैय्यर का जेल चले जाना उसके द्वारा हत्या कराये जाने की सम्भावना को परिलक्षित करता है। जाँच के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्त विपिन नैय्यर का देहरादून जेल में बन्द रहने के दौरान कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह पुत्र राजपाल निवासी कासमपुर भूमा थाना मीरापुर मुज्जफरनगर यूपी से दोस्ती हुई व विपिन नैय्यर का उसके घर आना जाना भी जांच में प्रकाश में आया ।
अभियुक्त विपिन नैय्यर द्वारा जमानत पर बाहर आकर कुख्यात अपराधी रामवीर के साथी बिमलेश से सम्पर्क किया व दो शूटरों को फर्जी पहचान पत्र के आधार पर डैक्कन वैली में मृतक के पडोस में फ्लेट नम्बर 101 ब्लाक 4 में किराये पर फ्लैट दिलवाया गया तथा शूटरों द्वारा नितिन देव के आने जाने के समय पर लगातार रैकी की तथा शूटर अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क व हैलमेट लगाकर किराये की एक्टिवा से आ जा रहे थे । जाँच के दौरान शूटरों के मोबाईल नम्बरों व उनके पैसों के ट्रांजेक्शन से महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे और 16 मई को सर्विलांस और सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सरना थाना शाहपुर जिला आरा (भोजपुर) बिहार से पकड कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास के विरूद्ध पूर्व में भी बिहार में अभियोग पंजीकृत है जिसकी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास ने पूछताछ मे बताया कि वह देहरादून में थाना रायपुर की डोभाल चौक पर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले मे जेल में बन्द रामवीर सिंह पुत्र राजपाल, मनीष पुत्र राजनारायण को वर्ष 2019 से जानता था तथा वह जेल में बन्द बदमाश रामवीर व मनीष से मिलने जुलने आते जाते रहता था इसी दौरान उसे जेल मे नितिन देव की हत्या की सुपारी दी गई। हत्या की योजना के सिलसिले में विपिन नैय्यर से उसकी कई बार कश्मीरी गेट दिल्ली व द्वारका मैट्रो स्टेशन दिल्ली तथा ऋषिकेश में मीटिंग हुई उसके बाद उसके द्वारा दो शूटरों को विपिन नैय्यर से मिलवाया तथा विपिन नैय्यर द्वारा नितिन देव की हत्या करने पर उन्हे काफी धनराशी और मकान देने का प्रलोभन दिया गया था । शूटरों से विपिन नैय्यर की जान पहचान हो जाने के बाद शूटरों को डैक्कन वैली सोसाईटी में रूकवाया जहाँ शूटरों द्वारा नितिन देव पुत्र देवराज की कई दिनों तक लगातार रैकी की गई तथा 7 मई की रात्री में मौका मिलने पर पिस्टल से 4 फायर कर नितिन देव की हत्या कर दी और किराये की स्कूटी से फरार हो गये। हत्या की घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार सम्भावित स्थानों तथा गैर प्रान्तों में दबिस दे रही है जल्द ही शेष अभियुक्तों व शूटरों की गिरफ्तारी की जायेगी।अभियुक्त रामवीर सिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम कासमपुर भूम्मा थाना मीरापुर मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश को दबोचा है । पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, उप निरीक्षक आशीष शर्मा, उप निरीक्षक
किशन देवरानी, उप निरीक्षक मनोज ममगाई, उप निरीक्षक धनन्जय सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण रावत, उप निरीक्षक अरविन्द रतूडी, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश रमोला, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण नेगी, हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र पाल, कॉन्स्टेबल कपिल देव, महिला कॉन्स्टेबल आशा रावत, महिला कॉन्स्टेबल अक्षी सैनी, महिला कांस्टेबल शशी दोई व सीआईयू टीम में निरीक्षक एश्वर्य पाल, उप निरीक्षक ओमकान्त भूषण, उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, उप निरीक्षक राजेन्द्र रावत, उप निरीक्षक आशीष रावत, अपर उप निरीक्षक सुन्दर लाल, हेड कॉन्स्टेबल विकास सैनी, कॉन्स्टेबल आशीष नेगी, कॉन्स्टेबल नजाकत , कॉन्स्टेबल रविन्द्र शामिल थे।