मुख्यमंत्री 3 मई को करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ट्रांसिट कैंप ऋषिकेश में चारधाम यात्रा का शुभारंभ 3 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। यह जानकारी संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी है । गुरुवार को आईएसबीटी स्थित संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने बताया की इस बार श्रद्धालुओं को गढ़ भोज कराया जाएगा। भोज में मुख्य रूप से भड्डू की दाल भात होंगे । कहा की उत्तराखंड की संस्कृति से श्रद्धालुओं को रूबरू कराना है।क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार पहाड़ी व्यंजनों को देश-विदेश में पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं। वही नगर निगम के मेयर भी व्यवस्था में शामिल है। यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं को गढ़ भोज चखने का अवसर मिलेगा । बता दे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचेंगे । वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर शंभू पासवान शिरकत करेंगे।


 

 

 

बाइट : भूपाल सिंह नेगी अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति

मेयर शंभू पासवान ने बताया कि चार धाम यात्रा में नगर निगम अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। ट्रांसिट कैंप सहित बस टर्मिनल कंपाउंड तक 60 अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। सहायक नगर आयुक्त आरएस रावत को यात्रा काल में यही तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी , महापौर शंभू पासवान , संजय शस्त्री , मनोज ध्यानी नवीन तिवाड़ी , दिनेश बहुगुणा अन्य मौजूद रहे।