ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल श्यामपुर के उभरते खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिताओं में ‘ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है । बताया की ये प्रतियोगिताएं ‘ देहरादून स्पोर्ट्स संगठन ‘ द्वारा दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विगत 18 व 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी । जिसमें नए उभरते खिलाड़ियों ने अपने दृढ़ संकल्प , कठिन परिश्रम एवं लगन से यह उपलब्धियां हासिल की जो सर्वथा प्रशंसनीय है । इस प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों से आए लगभग 350 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया जिसमें एन.डी.एस . ने अंडर 12 फुटबॉल में प्रथम स्थान अंडर 14 फुटबॉल में भी प्रथम स्थान अंडर 17 फुटबॉल में द्वितीय स्थान अंडर 17 कबड्डी के खेल में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।

मौके पर विद्यालय के संस्थापक महंत राम सिंह महाराज एवं संत जोध सिंह महाराज के आशीर्वाद एवं योग्य विद्यार्थियों ,समर्पित शिक्षकों,प्रशिक्षकों विनोद कुमार, गौरव त्रिपाठी, अक्षय कुमार , सुश्री निर्मला एवं माता-पिता के अतुलनीय सहयोग के कारण हम इस गौरवशाली क्षण के भागीदार बने ,जिसके लिए संपूर्ण निर्मल दीप परिवार बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी एवं शैक्षिक सलाहकार रेणु सूरी तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी , प्रधानाचार्या तनुजा पोखरियाल ने विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी है ।