छात्र प्रतिनिधिमंडल का अलंकरण समारोह हुआ सम्पन्न

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल का भव्य अलंकरण समारोह उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ है । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट तथा प्रधानाचार्या तरंग बेली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद छात्र परिषद् के नव-निर्वाचित सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपकर बैज पहनाए गए। इस वर्ष अभिनव गिरी को हेड बॉय और अदिति नेगी को हेड गर्ल के पद पर नियुक्त किया गया। विजेंद्र बिष्ट वाइस हेड बॉय तथा सोनम पंवार वाइस हेड गर्ल बनीं है । बता दे चारों सदनों गब्बर सिंह हाउस, जसवंत सिंह हाउस, मेजर शैतान सिंह हाउस तथा दारवान सिंह हाउस के कप्तानों, उप कप्तानों, स्पोर्ट्स कैप्टन व वालंटियर्स को भी उनके पदों पर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या तरंग बेली द्वारा सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए नेतृत्व, ईमानदारी और ज़िम्मेदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला ।


कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, परेड, राष्ट्रगान और समूह चित्रण हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दीपमाला एवं उर्वशी थापा ने निभाई। मौके पर उप-प्रधानाचार्य देवेंद्र बिष्ट, अकादमिक हेड एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर अमित गांधी, जसवंत हाउस इंचार्ज सोनम गैरोला, दारवान हाउस इंचार्ज यशवंत सिंह चौहान, मेजर शैतान सिंह हाउस इंचार्ज ज्योतिका वोहरा, गब्बर हाउस इंचार्ज सोनाली रावत , मनोज बिष्ट, विनोद सिंह बिष्ट अन्य मौजूद रहे।