रायवाला पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपी दबोचे

रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया । रायवाला थाने पर विनय पुत्र अन्जू निवासी खैरीखुर्द श्यामपुर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में उनके घर का ताला तोडकर ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। वही छिद्रवाला निवासी रश्मिकांत बहुगुणा के घर पर भी चोरी हुई थी । रायवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करते हुए गुरुवार को हरिद्वार चमगादड़ टापू के पास से दो संदिग्ध को चोरी के सामान के साथ दबोचा है । रायवाला कोतवाल बीएल भारती ने बताया की आरोपियों की पहचान मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद अहसान निवासी पीपला जागीर थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष, मोहम्मद जुनैद पुत्र गुलजार निवासी फजलपुर ढाकी थाना हल्दौर बिजनौर उ0प्र0, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।


पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदित्य सैनी , उपनिरीक्षक विनय शर्मा , कॉन्स्टेबल नन्दकिशोर , कॉन्स्टेबल हंसराज , कॉन्स्टेबल अनित और एसओजी टीम में प्रभारी निरीक्षक एसओजी मुकेश त्यागी , उपनिरीक्षक चिन्तामणी मैठाणी , कॉन्स्टेबल नवनीत , मनोज ,सोनी कुमार , शीशपाल शामिल थे ।